Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2017

मां पद्मावती के जोहर को और उनके साथ सभी छत रानियों के जौहर

Thanks for reading सभी हिंदू धर्म प्रेमियों को जय श्री राम की भाइयों मेरा एक छोटा सा संदेश आप जरूर पढ़ें और इसको ज्यादा से ज्यादा अपने हिंदू भाइयों तक पहुंचाएं मैं आपको बताना चाहूंगा कि संजय लीला भंसाली रणवीर सिंह शाहिद कपूर दीपिका पादुकोण जो हिंदू के नाम पर कलंक हैं यह आदमी मां पद्मावती के बलिदान को मां पद्मावती के जोहर को और उनके साथ सभी छत रानियों के जौहर को कलंकित करना चाह रहे हैं यह एक फिल्म बना रहे हैं पद्मावती नाम से जिसके माध्यम से यह मां पद्मावती को कलंकित करना चाह रहे हैं लेकिन इनके कलंकित करने से मां पद्मावती हमारी मां ही रहेगी और यह मीडिया के बंधु जो आनंदपाल प्रकरण में समाज की हर बात को तोड़ मरोड़कर जनता के सामने पेश कर रहे थे और सुखदेव सिंह जैसे 36 कौम के लिए लड़ने वाले भाई के लिए हिंदुओं के लिए लड़ने वाला भाई सुखदेवसिंह को भी बदनाम करने की पूरी साजिश है कि इस बात से आप सभी परिचित हैं यह मेरे को बताने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि ज्यादा विस्तार में जाने से कोई फायदा नहीं है आप सभी इस बात से परिचित हैं और दो चार रोज पहले उन्होंने वही अपना नाटकीय घटनाक्रम किया और सुखदेव स...