Skip to main content

15th August celebrate in india

August Celebrations in India

Every year, India's Independence Day is celebrated by all proud Indians. The day is observed as a national holiday for the country. Though, local governments conduct the ceremony of flag hoisting all over India, the venue of main celebration is the Red Fort in the capital city New Delhi in India. The celebration starts every year with the unfurling of the tricoloured national flag by the Prime Minister of the nation, followed by a televised speech. The speech generally reflects the present condition of the nation along with the achievements in the previous year and the future development plans. A tribute is even paid by the Prime Minister to freedom fighters of India by declaring the day as a national holiday. Post the flag-hoisting ceremony, patriotic programs by children from schools based in different states is one of the main attractions. 

In northern and central cities of India, kite flying is celebrated as an event associated with the Independence Day. People symbolise their patriotism towards the country with the use of national flags of different sizes. They decorate their cloths, cars, household, etc. with the tricolour flag. The Indians in various parts of the world also celebrate the Independence Day with parades and pageants. Several cities in the United States have declared 15 August as 'India Day'.

Almost every school, college, university and government organization hoist the national flag on 15 August. Nowadays, many housing complexes, clubs, societies, group of friends, etc. even observe the flag-hoisting ceremony within their premises with ease, joy and honesty. This just shows the togetherness of Indians, who never forget to pay a tribute to their ancestors who sacrificed their life for the betterment of the country

Comments

Popular posts from this blog

History of Bhati Vansh【भाटी वंश का इतिहास】

भाटी  अथवा "भट्टी" • भारत और पाकिस्तान के राजपूत कबीले है . •भाटी राजपूत (जिसे बरगला भी कहा जाता है) चंद्रवंशी मूल के होने का दावा करता है। •भाटी कबीले द्वारा कभी-कभी अपने पुराने नाम "यादवपती" , जो कृष्ण और यदु या यादव से उनके वंश को दर्शाते थे,का भी प्रयोग किया जाता है। •12 वीं सदी में भाटी राजपूत ने जैसलमेर पर शासन किया। ये लोग ऊंट सवार, योद्धाओं और मवेशी चोरी और शिकार के शौकीन थे। रेगिस्तान में गहरे स्थित होने के कारण, जैसलमेर भारत में मुस्लिम विस्तार के दौरान सीधे मुस्लिम आक्रमण से बच गया था लेकिन अंततः मुसलमानों ने उन्हें हराया था। • कुछ भाटी खानाबदोश मवेशी रखने वाले थे। 1857 के विद्रोह से पहले के कुछ वर्षों में, इन समूहों ने ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा किए गए फैसलों के कारण अपनी जमीन खो दी थी, जो कि जाट किसानों को चराई वाले भूमि को पूर्व में दिल्ली और हरियाणा क्षेत्रों में भाटियों द्वारा आवृत करती थी। • राजस्थान के भाटी राजपूत में से कुछ ,उन समुदायों में शामिल थे जो 1883-1998 के बीच कन्या शिशु ह्त्या करते थे। दीपालपुर में हिंदू भाती राजपूत स...

रावणा राजपुत का इतिहास

Ravna Rajput【रावणा राजपुत】 इतिहास :- प्राचीनतम आर्य संस्कृति के क्षत्रिय वर्ण का मुख्य दायित्व सुरक्षा एवं शासन करना था। सुरक्षा की दृष्टि से शत्रुओं से युद्ध करके राज्य के अस्तित्व को बनाये रखना और प्रजा की रक्षा करना  तथा शासन की दृष्टि से प्रजा की सेवा करना क्षत्रियों का परम कर्तव्य था।  ये ही क्षत्रिय वर्ण के लोग अनगिनत जातियों में विभक्त हो गए। राजपूत जाति उनमें से एक है। आर्य संस्कृति के चारों वर्ण जब भिन्न भिन्न जातियों में विभाजित होने लगे, तब हिन्दू संस्कृति का  प्रादुर्भाव हुआ।  आज जाति व्यवस्था हिन्दू धर्म के प्रमुख लक्षणों में से एक महत्वपूर्ण लक्षण है। जिसमे ऊँच-नीच छूत अछूत जैसी बुराईयाँ व्याप्त है।  कालांतर में राजपूत जाती में भी अनेक जातियां  निकली। उस व्यवस्था में रावणा राजपूत नाम की जाति राजपूत जाति में से निकलने वाली अंतिम जाती है, जिसकी पहचान के पूर्वनाम दरोगा, हजुरी वज़ीर     आदि पदसूचक नाम है। राजपूत जाति से अलग पहचाने जाने वाली इस जाति प्रारंभिक काल मुग़ल शासन है।  भारत में अंग्रेजी शासन के उस काल में जबकि अनेक सम...

शरद यादव को राज्यसभा मे जेडीयू के संसदीय दल के नेता पद से हटाया

Thanks for reading नई  दिल्ली ।   जनता दल यूनाईटेड के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव   को   राज्यसभा   में   जेडीयू   के संसदीय दल के नेता पद से हटा दिया   गया   है। उनके स्थान पर आरसीपी सिंह को यह जवाबदारी सौंपी गई है। माना जा   रहा   है कि पार्टी शरद यादव को लेकर कड़ा रूख अपना रही है। गौरतलब है कि जेडीयू के अध्यक्ष पहले ही कह चुके हें कि शरद यादव को जिस ओर जाना हो चले जाऐं पार्टी अपना निर्णय ले चुकी है। दूसरी ओर पार्टी के संसदीय दल के नेता को चुनने के बाद जेडीयू के सांसदों ने   उपराष्ट्रपति   एम   वैंकेया नायडू   से भेंट की। हालांकि शरद यादव को राज्यसभा में जेडीयू संसदीय दल के नेता के पद से हटाने के मामले में पार्टी की ओर से कहा गया है कि शरद यादव को रिप्लेस किया गया है। दूसरी ओर राज्यसभा सांसद और   भाजपा   के राष्ट्रीय अध्यक्ष   अमित शाह   ने   सीएम नीतीश कुमार   को   अपने   घर दिल्ली में चाय पर बुलाया। शरद यादव ने इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की। जानकारी   मिली ...